नवाबगंज थाना प्रभारी और अब्दुल्ला गंज रेंजर भी हुये शामिल
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
नवाबगंज/बहराइच। रुपईडीहा पत्रकार संघ की मासिक बैठक संघ के सदस्य धीरेंद्र शर्मा द्वारा बाबागंज से मल्हीपुर रोड़ स्थित पुरैनी चौराहे पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रुपईडीहा पत्रकार संघ अध्यक्ष संजय वर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार संघ में शामिल हुये नवांगतुक सदस्यों को संघ के कायदे कानून बताते हुये अनुशासन एवं सच्चाई की राह पर चलने की सीख दी । श्री वर्मा ने कहा की संगठन का विस्तार अन्य ब्लाक व तहसील में होना चाहिए जिससे पूरे जनपद में अपने संगठन का नाम हो संगठन का उद्देश्य सिर्फ एक विकास खण्ड तक सीमित न होकर अन्य जगहों में हो हमारे संगठन 2003 में बना था जो कि आज पूरे 21 वर्ष का हो गया है। अब उसके बढ़ने का समय हो गया है। सभी साथी आज यह संकल्प ले कि सभी पूरी ईमानदारी से खबरो को अपने अपने संस्थानों में प्रकाशित करेंगे बिना किसी दबाव के खबर की सच्चाई जाने बिना खबर अधूरी होती है।खबर में दोनों पक्षों की बात भी सम्मिलित होनी चाहिये तभी जाकर खबर निष्पक्षतापूर्ण होती है।

वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक संजय गुप्ता ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह है कि रुपईडीहा पत्रकार संघ के सभी सदस्य श्रमजीवी पत्रकार हैं इसलिए सच्चाई को लिखने के साथ समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज़ उठाने में तत्पर रहते हैं। हमारे सगठन कोई अन्य संगठनों का व्यक्ति जुड़ना चाहते है। तो वह पहले जिस किसी भी अन्य संगठन से जुड़ा है। तो पहले वहा पर वह इस्तीफा दे उसके बाद वह हमारे संगठन में जुड़ सकता है। संगठन में गलत कार्यो में लिप्त किसी भी सदस्य की जानकारी मिलने पर उसे संगठन से हटा दिया जाएगा तथा उसकी किसी भी प्रकार से संघ के द्वारा कोई मदद नही की जाएगी ।पत्रकारिता समाज के दबे कुचले लोगो की जिनका कोई मदद नही करने वाला है । तथा अधिकारी कर्मचारी नही सुनते हो उनके लिए आप कलम के सिपाही बन जाओ न कि धन उगाही का जरिया समाज जब सब तरफ़ से हार जाता है। तब वह आपके द्वार आता है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। बैठक में अतिथि के रूप में नवाबगंज थाना प्रभारी राकेश पांडेय एवं अब्दुल्लागंज क्षेत्रीय वनाधिकारी पंकज कुमार साहू भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय वनअधिकारी ने रुपईडीहा पत्रकार संघ के सदस्यों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। संघ में हाल ही में शामिल हुए सदस्यों को कार्ड वितरित किया गया।बैठक में शामिल सदस्यों को नवाबगंज थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार संघ का कार्ड पहना कर सम्मानित किया।इस अवसर पर नवाबगंज प्रभारी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। मैं रुपईडीहा पत्रकार संघ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। बैठक में संरक्षक शेर सिंह कसौधन, अनिल कुमार वर्मा, सिद्धनाथ गुप्ता, महामन्त्री अरसद हुसैन, महबूब अहमद, मो0 सलीम, रमेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष भीमसेन मिश्रा व इरशाद हुसैन, अंकित अग्रवाल,अरविंद वर्मा,अमित मद्देशिया, संतोष शुक्ला, रईस अहमद, संघ के मीडिया प्रभारी रज़ा इमाम रिज़वी सहित सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक के अंत मे महामंत्री मोहम्मद अरशद ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए आगामी बैठक में सभी सदस्यो से सहभागिता करने की अपील की।
subscribe our YouTube channel