Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी हुई गठित, दिवाकर सिंह बने जिलाध्यक्ष

By News Desk Mar 1, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शाखा बहराइच की एक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित पत्रकारों को फूल-मालाओं से स्वागत कर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संगठन के मुख्य अतिथि एवं देवीपाटन मण्डल के अध्यक्ष एस.पी.मिश्रा ने खबर नबीसों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आइना है। इसलिए उसकी जिम्मेदारी है कि अपने दायित्वों का निर्वहन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष समाचारों का ही संकलन करे। यदि इसके बावजूद पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर किया जाता है तो समूचा संगठन उसके साथ पूर्ण मनोभाव से खड़ा है।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुंवर दिवाकर सिंह ने अपने पत्रकार साथियों के आगमन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ’’संघे शक्ति कलयुगे’’। श्री सिंह ने उपस्थित पत्रकार साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता अग्नि परीक्षा सरीखी है। ऐसे निरर्थक अथवा आयातित शब्दों के संकलन से बचे जिससे पत्रकारिता जगत अपमानति हो। पीत पत्रकारिता कोरोना संक्रमण सरीखा समझकर परित्याग कर दूरस्थ्य दूरी बनाये रखे। निष्पक्ष समाचार संकलन में यदि कोई बाधा उत्पन्न कर उक्त पत्रकार साथी के साथ अपमानजनक अथवा उत्पीड़ात्मक उदड़ता करता है तो निःसंदेह संगठन सही जवाब देगा। इलेक्ट्रानिक चैनल के अजय शर्मा ने कहा कि पत्रकार न छोटा होता है न बड़ा सभी एक समान होता है। इसका दंभ त्यागकर एक रूपता के लयवद्ध में रहे। श्री शर्मा ने आगे कहा कि पत्रकारिता का जो स्तर गिरा है उसके लिए हमीं आप जिम्मेदार है। आपसी ईष्या भावना के कमजोरी का फायदा उठाकर कतिपय लोग हमारे बीच वैमनस्ता की गहरी खाई खोदने में कामयाब हो जाते है, जिसका दंश हम लोग भोगने पर विवश होते है। अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें फिर कोई अवरोध उत्पन्न करता है तो उससे निपटने के लिए हमारा संगठन तत्पर है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देशानुक्रम में एस. पी. मिश्र ने जिलाध्यक्ष कुंवर दिवाकर सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बी.एस.परिहार, उपाध्यक्ष शेर सिंह कसौधन, विष्णु कुमार, इसराइल अंसारी, इंम्तियाज को भी जिला उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर मुन्ना को महामंत्री, आशीष शर्मा संयुक्त मंत्री महिला विंग संयोजक पिंकी सिंह को नियुक्त किया। बैठक में विशेष अतिथि मुकेश पाण्डेय, अमित पाण्डेय समेत सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text