अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। जिले के हरैया थाने के अंतर्गत मनिकारपुर गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एक आयोजन किया।जिसमे राजस्थान से आए मुस्लिम धर्मगुरु शमसुद्दीन साहब ने लोगो को समाज में कैसे रहना चाहिए अपने माता पिता के प्रति लोगो के क्या फर्ज़ है और तीन तलाक पर तकरीर करके महफिल बांध दी और
समाज को ठीक करने की जिम्मेदारी सबों की हैः बदलते हालत में समाज में जो खराबी आ रही है, उसे ठीक करने की जिम्मेदारी सबों की है। आज अपने घर, परिवार, समाज और मुल्क के लिए सबको सोचने की जरूरत है। तालीमी बेदारि, निकाह, दहेज, तलाक, भेदभाव, दूसरे की हकमारी और तमाम तरह की सामाजिक कुरीतियां के खिलाफ एक जुट होकर काम करने की जरूरत है।

गुनाह जहन्नुम की तरफ ले जाताः मौलाना ने कहा इस्लाम मजहब में आपस में कोई भेदभाव नहीं है। इसलिए सबलोग आपस में मिलजुलकर रहें। उन्होंने कहा जहालत एक गुनाह है और गुनाह जहन्नुम की तरफ ले जाता है।
गरीब और जरूरतमदों की मदद करेंः इसके अलावा इमारतें शरिया शिक्षा, सामाजिक कार्य, आपदा विपदा, गरीब और जरूरतमदों की मदद के अलावा, दारुल कजा, दारुल इफ्ताह, बैतूल माल के जरिया लाखों लोगों की मदद करता है।
इस पैगाम ए हक कांफ्रेंस का आयोजन मनिकारपुर के ग्राम प्रधान नफीस अहमद खान ,सिराज अहमद एवं गांव के अन्य लोगो के सहयोग से कराया गया जिसमे भारी सख्ंया मे पुलिस बल व मुस्लिम मौलाना व अन्य लोग मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel