Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन आज

By News Desk Mar 1, 2024
Spread the love

जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व

अतुल्य भारत चेतना
पूरन सिंह रघुवंशी

विदिशा। प्रधानमंत्री जी द्वारा व्हुसी के माध्यम से गुरुवार 29 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम में विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा को लेकर प्रदेश में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन एवं राज्य में नवनियुक्त शासकीय कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना है। संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने आदेश जारी कर विदिशा के रविंद्र नाथ टैगोर संस्कृतिक ऑडिटोरियम भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंप हैं उक्त दिवस दोपहर 12 बजे तक सौंपे गए दायित्व अनुसार संपूर्ण तैयारी किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

सभागृह की साफ-सफाई, लाइट, जनरेटर, साउंड, एलईडी, टीव्ही, कुर्सियां एवं स्टेज पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था हेतु नगर पालिका सीएमओ श्री धीरज शर्मा को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार साल्पाहार व्यवस्था के लिए सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री पंकज जैन, स्टेज पर फ्लेक्स बैनर बनवाने एवं लगवाने की व्यवस्था तथा विभिन्न विभागों से हित लाभ वितरण की सूची प्राप्त करने हेतु ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक श्री संजय चैरसिया, अतिथियों एवं उपस्थित व्यक्तियों के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु पीएचई के ई.ई. श्री एस.के साल्वे, हार-फूल, बुके आदि व्यवस्था हेतु किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालित श्री के. एस. खपेड़िया, मां सरस्वती जी के चित्र एवं दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण की व्यवस्था सरस्वती जी की वंदना हेतु पांच छात्राओं का समूह स्टेज पर उपलब्ध कराने हेतु डीपीसी श्री आर.पी. लखेर, कन्या पूजन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, कार्यक्रम स्थल पर निगरानी व्यवस्था हेतु तहसीलदार (शहरी) तथा कार्यक्रम संचालन हेतु सीएम राज्यराईज विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर दीप्ति शुक्ला को दायित्व सौंपे गए हैं।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text