अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा। वार्ड क्रमांक 02 तहसील भाटा में जायसवाल महिला सभा की बैठक केपी एस स्कूल से सायं 04:00 बजे संपन्न हुई। बैठक में मुक्ता जायसवाल ने कहा की समाज के धर्मशाला निर्माण के लिए तन,मन से सहयोग देने की अपील की है । नाम समाज का रहेगा। और सभी वर्गो के लिए भवन उपलब्ध रहेगी ।

समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील भी की है। नगर में इष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा । बैठक में श्रीमती मुक्ता जायसवाल ,श्रीमती सुभद्रा जायसवाल, श्रीमती पार्वती जायसवाल , श्रीमती सुखिया जायसवाल, श्रीमती प्रेमलता जायसवाल, श्रीमती लीला जायसवाल ,रानी जायसवाल एवं गंगा डिक्सेना उपस्थिति रही।
subscribe our YouTube channel