नगर पंचायत की चेतावनी के बावजूद लोग कर रहे है अतिक्रमण
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। रूपईडीहा बाजार में स्थानीय दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का सामान सड़कों पर रख दिया गया है।इससे लोगों के साथ बाजार आने वाली महिलाओं बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बाजार की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में आने के साथ ही दो पहिया वाहनों की धमाचौकड़ी मार्ग में लगी रहती है। संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने के कारण बाजार आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सब्जी मंडी के सामने से सेंट्रल बैंक चौराहा तक मुख्य मार्ग पर ढेला लगाने की वजह से अतिक्रमण से परेशानी बढ़ रही है।

सब्जी मंडी के पास वाली रोड के अलावा शहर की सबसे व्यस्थ स्टेशन रोड में बेतरतीब रोड पर ढेला खड़ा होने से जाम लग रहा है। इससे इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माल गोदाम रोड पर विभिन्ना दुकाने संचालित है।इन दुकानों के सामने सड़क पर ग्राहकों के वाहन बड़ी संख्या में खड़े रहते हैं।इसके कारण सड़क सकरी हो जाती है और जाम लगने की स्थिति निर्मित हो जाती है।सबसे ज्यादा जाम की स्थिति स्टेशन रोड और माल गोदाम मार्ग तक बनती है । यही हाल बजाजा मार्केट और कच्ची लाइन का है । यहां भी दुकानों के सामने आधी सड़क तक दुकानों के सामान और लोगों के वाहन खड़े रहते हैं । ऐसे में सड़क पर आने जाने की जगह नहीं बचती है।इसलिए इन पांच स्थानों पर बार- बार जाम की स्थिति बनती है । लोगों का कहना है कि यदि सड़क पर वाहन और ढेला खड़े होना बंद हो जाएं तो जाम की समस्या से काफी हद तक निजाद मिल सकती है।
रोड पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब होगी कार्रवाई चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने बताया कि पूर्व के दिनों में क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी को सूचना दे दी गई है कि कोई भी रोड पर अतिक्रमण न करें । लेकिन उसके भी अगर कोई रोड पर अतिक्रमण करेगा तो अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
subscribe our YouTube channel