अतुल्य भारत चेतना
प्रतीक कुमार
डीडीयू नगर। प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित है। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए दूसरे जिलो में भेजा गया है। यही नहीं परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार से भी परीक्षार्थी आए हैं। सेंटरों पर पहुंचने के लिए ट्रेन महत्वपूर्ण सहारा है। ऐसे में शनिवार को अप व डाउन की ओर जाने वाली ट्रेनों में युवाओं की भीड़ उमड़ी।

युवाओं को ठीक से बैठाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सुरक्षा के मद्देनजर पूरी टीम सुरक्षा में जुटी रही। श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल सहित विभिन्न ट्रेनों के आते ही सवार होने के लिए मारामारी मची। जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, एसआई मुन्ना सिंह पूरी टीम के साथ लगे रहे। वहीं आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में एसआई अमरजीत दास, अर्चना मीणा,एसबी सिंह सहित पूरी टीम युवाओं को ट्रेन में सवार कराने में आरपीएफ की टीम जुटी रही।वही नगर क्षेत्र में सिपाही परीक्षा केंद्रों पर कोतवाली पुलिस, अलीनगर थाने की पुलिस डटी रही।
subscribe our YouTube channel