अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
मितईपुर/जीतीपुर/बस्ती। जिले के अन्तर्गत क्षेत्र के धनश्याम मिश्र इंटर कालेज में आज विज्ञान कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्यअतिथि के रुप मे आचार्य नरेंद्र देव किसान पी.जी.कालेज बभनान-गोण्डा के आसिस्टेंट प्रोफेसर डा. दीपक सिंह विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान व आसिस्टेंट प्रोफेसर डा. मनोज शुक्ला जी के मौजूदगी मे विज्ञान प्रर्दशनी का अवलोकन किया।

इस प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी कला और विज्ञान के क्षेत्र में अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शनी में बच्चों ने सेटेलाइट सिस्टम, पृथ्वी की परत, बेकार की वस्तुओ से बिजली निर्माण, जल संरक्षण, श्वशन तंत्र, पाचन तंत्र जैसी अनेक अद्भुत प्रोजेक्ट बनाए। वही कक्षा पांच के छात्रों ने चंद्रयान 3 की झलक दिखाते हुए उसे जमीन से ऊपर उठा कर भी प्रदर्शित किए तो दूसरे ने अंतरिक्ष में सेटेलाइट, रेडिएशन और ओजोन परत के बढ़ते हुए छिद्र से हुए परिवर्तन को दिखाया। यह विज्ञान प्रर्दशनी राकेश कुमार वर्मा ,विनोद कुमार, संजय मिश्रा के संरक्षण मे प्रर्दशित किया
वहीं विद्यालय के संरक्षक अजय कुमार मिश्रा ने बच्चों की इस अद्भुत प्रतिभा की प्रसंशा करते हुए उन्हें सफलता की आशीर्वाद दिया।
वही मुख्य अतिथि के रुप मे आऐ डा. दीपक सिंह व डा. मनोज शुक्ला जी ने बताया की बच्चों ने इस विज्ञान प्रदर्शनी में जो प्रतिभा दिखाई है यह उनकी असामान्य प्रगति की महत्वपूर्ण झांकी है। यह विद्यालय हमेशा इस तरह की कार्यक्रम कराता रहे, जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखर कर सामने आती रहेगी। वही उसी विद्यालय छात्र,छात्राओं मे रीतु देवी कक्षा 12 ,कृष्णकांत मौर्या कक्षा-9,अमरनाथ वर्मा कक्षा11, रिया दुबे कक्षा -7, समीर कक्षा- 6,श्रेयांशी तिवारी कक्षा- 1ने खुलकर अपनी प्रतिभा को प्रर्दशित किया और अपना स्थान स्थापित किया इस अवसर पर विद्यालय परिवार व अन्य अतिथिगण उपस्थिति रहे।
subscribe our YouTube channel