पूर्व विधान सभा स्पीकर डॉक्टर वकार अहमद शाह की पत्नी हैं रुआब सईदा
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। शहर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी पूर्व विधान सभा स्पीकर डॉक्टर वकार अहमद शाह की पत्नी पूर्व सांसद रुआब सईदा का अलीगढ़ में हृदय गति रुकने से निधन हो गया जहां उनके निधन की खबर सुनते ही सपा पार्टी में शोक छा गया है।

जनपद बहराइच की पूर्व सांसद का शव लेकर उनके पुत्र यासर शाह बहराइच के लिए रवाना हो गए हैं,शहर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी पूर्व सांसद रुआब सईदा उर्म लगभग 76 वर्ष मालूम हो की रुआब सईदा वर्ष 1995 में जिला पंचायत अध्यक्ष, वर्ष 2004 में सांसद रहीं थी इससे पूर्व वह तारा महिला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य भी रहीं थीं और पति पूर्व कैबिनेट मंत्री/पूर्व विधान सभा स्पीकर डॉक्टर वकार अहमद शाह अपनी बेटी डॉक्टर अलवीरा शाह के यहां इस समय अलीगढ़ में रहती थी जहां उनकी तबीयत कुछ दिन से खराब चल रही थी और मंगलवार आसपास उनका हृदय गति रुकने से निधन हो गया जब यह समाचार जिले में पहुंची तो परिवार के साथ और सपा पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई है।
सपा सोशल मीडिया के प्रभारी अर्जुन गुप्ता ने बताया की पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह रात में ही अलीगढ़ में बहन के घर पहुंच गए हैं और वह मां का शव लेकर बहराइच के लिए रवाना हो गए हैं, तथा आजाद इंटर कॉलेज के निकट स्थित छड़े शाह तकिया के निकट कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
subscribe our YouTube channel