अतुल्य भारत चेतना
राजकुमार अग्रहरि
डुमरियागंज/सिद्धार्थ नगर।मोक्ष प्रदान करने वाली सात पुरियों में प्रथम स्थान पर अयोध्यापुरी में श्री रामलला को उनके जन्म भूमि में पुनः विराजमान होने के लिए 500 वर्षों का इंतजार करना पड़ा। 76 बार से अधिक युद्ध में चार लाख से अधिक राम भक्तों ने बलिदान दिया। उसके बाद 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला की अपने नए दिव्य-भव्य जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा हुई।

इसके बाद राम भक्तों में अपार खुशी दिखाई दिया। राम भक्तों ने मंदिर में पहुंच कर पूजन-अर्चन करके प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम टीवी पर देखा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में श्रीराम जय राम जय जय राम का 108 बार जाप, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, श्री राम रक्षा स्तोत्र का सामूहिक पाठ राम भक्तों ने किया। जिले के अधिकांश हिंदू घरों पर केसरिया झंडा दिखाई दिया। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शोभा यात्रा राम भक्तों ने निकाला।

सायं काल मंदिर में एवं अपने-अपने घरों में राम भक्तों ने दीपक जलाया, दीपावली मनाया, राम भक्तों ने भंडारा चलाया और राम भक्तों को प्रसाद ग्रहण करा के स्वयं प्रसाद ग्रहण किया।

डुमरियागंज के बयारा बाजार में अधिक संख्या में बच्चे, बूढ़े, नौजवान, बालिकाएं एवं महिलाएं श्रीराम जानकी मंदिर पर एकत्रित होकर हाथों में केसरिया ध्वज लेकर जय श्रीराम का जयघोष करते हुए शोभायात्रा प्रारंभ किया। बयारा बाजार का भ्रमण करते हुए सिलोखरा चौराहा, चकमारूफ चौराहा होते हुए श्री राम जानकी मंदिर पर शोभा यात्रा संपन्न हुई।

इस अवसर पर शोभा यात्रा में मुख्य रूप से राहुल अग्रहरि, रवि अग्रहरि ,अमर अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, अमर मोदनवाल, अभिषेक मोदनवाल, विजय अग्रहरि, उमेश सैनी, रविंद्र अग्रहरि, टिंकू मोदनवाल, अजय अग्रहरि, अखिलेश, पवन, शैलेश, सहित समस्त बयारा बाजार के राम भक्त शोभायात्रा में शामिल रहे।
subscribe our YouTube channel

