उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा, जिला होमगार्ड कमांडेंट पद पर हुआ चयन
2018 में आबकारी इंस्पेक्टर पद पर हुए थे चयनित, बाबा बेलखरनाथ विकासखंड के शेखपुर अठगवां गांव में खुशी की माहौल
अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह पत्रकार
प्रतापगढ़। मेहनत और लगन से पढ़ाई करने पर निश्चित ही सफलता मिलती है। ऐसा ही कुछ करके आयुष सिंह ने बगैर कोचिंग के पढाई कर पहले ही प्रयास में एक्साइज इंस्पेक्टर का पद हासिल किया था। इस बार उन्होंने ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की और जिला होमगार्ड कमांडेंट जिला स्तरीय पद पर उनका चयन हुआ। उनके इस कामयाबी पर गांव में खुशी की लहर है। पट्टी तहसील क्षेत्र के शेषपुर अठगवां (गजरिया कोट) गांव के पूर्व प्रधान धीरेंद्र प्रताप सिंह के पोते आयुष सिंह की प्राथमिक शिक्षा प्रभात एकडमी प्रतापगढ़ व इंटरमीडिएट वाराणसी के सेन्टजॉन से तथा नोएडा से बीटेक करने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की थी, आयुष सिंह प्रारंभ से ही बहुत ही प्रतिभावान छात्र रहे हैं पढ़ाई के दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन ने नवंबर 2019 को दीक्षांत समारोह में आयुष को सिल्वर मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।

आयुष सिंह पहली बार पीसीएस 2018 की परीक्षा में बैठे और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पहले ही प्रयास में एक्साइज इंस्पेक्टर पद हासिल किया था। आयुष सिंह के पिता पंकज कुमार सिंह सहायक महा निरीक्षक निबंधन/ सहायक आयुक्त स्टांप पर देवरिया जनपद में तैनात है तथा माता सीमा सिंह ग्रहणी है। उनका छोटा भाई उत्कर्ष सिंह एमबीबीएस पढ़ाई कर आगे की तैयारी कर रहा है। उनके चयन पर बाबा धीरेंद्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद प्रताप सिंह सुनील कुमार सिंह पूर्व ग्राम प्रधान अमहरा अनिल सिंह गोलाही प्रदीप सिंह, सौरभ सिंह, आलोक सिंह ग्राम प्रधान शेखपुर अठगवां विनय सिंह साधु सिंह, प्रबंधक ठा. श्याम सुंदर इंटर कॉलेज गंजरिया सुनील सिंह दादा अमित सिंह आदि ने खुशी जाहिर की है।
subscribe our YouTube channel

