अतुल्य भारत चेतना
नीरज मिश्रा
बहराइच। कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत मुर्तिहा रेंज के लालबोझा में बीते 20 जनवरी को मृत हालत में तेंदुआ पाया गया था जिसको चोट के निशान पाए गए और यह भी सिद्ध हो गया कि तेंदुए को मारा गया है तब से वन विभाग को आरोपियों की तलाश थी काफी खोजबीन के पश्चात तेंदुए को मारने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया

अभियुक्त बालक राम पुत्र धनीराम निवासी चमारनपुरवा दाखिला लालबोझा थाना कोतवाली मुर्तिहा बुधई पुत्र धनीराम निवासी चमारनपुरवा दाखिला लालबोझा राजेंद्र पुत्र दसई निवासी चमारनपुरवा दाखिला लालबोझा थाना कोतवाली मुर्तिहा जनपद बहराइच को गिरफ्तारी प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर गिरफ्तारी संभव हो सकी
इन आरोपियों के पास दो अदद लाठी और एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है।
subscribe our YouTube channel

