भारत माता मंदिर निर्माण हेतु सहयोग के लिए रहें तैयार: लखन देवांगन
अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्कार भारती इकाई द्वारा प्रमुख 6 कार्यक्रमों में एक भारत माता पूजन समारोह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न कराया गया।
19 जनवरी को भारत माता मंदिर के पास शाम 5:00 बजे भारत माता पूजन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत लखन देवगन-वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, अध्यक्षता प्रेमसाय पटेल विधायक कटघोरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रतन मित्तल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा, ज्योतिनद दुबे, पूर्व खाद्य आयोग प्रेसिडेंट छग, धन्नू दुबे भाजपा नेता उपस्थित रहे।
मंच पर उपस्थित सभी अभ्यागतों द्वारा भारत माता के प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी गई।

संस्कार भारती की इकाई के सदस्यों द्वारा फूल माला अर्पित कर स्वागत किया गया।
लखन देवांगन ने कहा कि हम भारत माता के वासी हैं दुनिया भारत माता के नाम से बुलाते हैं, हम उनकी संतान हैं।
हम लोग भाग्यशाली हैं छत्तीसगढ़ में रहते हैं छत्तीसगढ़ महतारी के नाम से जानते हैं।
महतारी के नाम से भी पूजन करते हैं ।धर्म, संस्कृति को बचाने के लिए हमें सभी को प्रयत्न करना पड़ेगा । बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी देनी चाहिए। भारत माता मंदिर के लिए कई वर्षों से कटघोरा वासी संघर्षरत है, पहले मैं कटघोरा में विधायक था तभी सांसद मद से एवं बृजमोहन अग्रवाल से धनराशि स्वीकृत कर लाया था और भूमि पूजन भी कर चुका था कुछ लोगों की आपत्ति होने के कारण राशि पुनः सरकार के खाते में चला गया ,यदि आपत्ति नही नही होगा तो भारत माता मंदिर निर्माण के लिए सहयोग किया जाएगा । पैसा आने के बाद वापस चला जाता है तो कोई मतलब नहीं निकलता।

विधायक पटेल ने कहा की हम सभी लोग कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं तो पहले प्रार्थना करते हैं ,हमारा एक ही उद्देश्य है हमारा धरती माता भारत माता है। हमे जो संरक्षण होना चाहिए नही है। सभी लोगों को अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।
देश को आगे बढ़ाने के लिए आगे आनी चाहिए।
मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तभी से सेना के बीच दिवाली मनाते हैं। हमारा देश
प्रकृति ,ऋषि मुनियों एवं महापुरुषों का देश है। हमें इतनी शक्ति मिलती है । भारत माता मंदिर के सहयोग के लिए भी बोला गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय रतन मित्तल अध्यक्ष महोदय ने माइक लेकर बोल पड़ा की अभी हमें कोई आपत्ति नहीं है, भारत माता मंदिर निर्माण के लिए स्वयं 5 लाख रुपया घोषणा करता हूं ,और कुछ दिन में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा ।
संस्कार भारती इकाई द्वारा प्रतिवर्ष भारत माता समारोह का कार्यक्रम किया जाता है और अतिथियों द्वारा प्रतिवर्ष घोषणा किया जाता है, परंतु आज तक भारत माता मंदिर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है । लोगो का कहना है की अब देखना है की घोषणा करने के बाद निर्माण शुरू होता है की नही ?
मातृभूमि सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी गर्ग एवं सचिव शिवशंकर जायसवाल द्वारा भारत माता मंदिर निर्माण के लिए माननीय प्रेमचंद पटेल विधायक एवं लखन देवांगन वाणिज्य ,उद्योग एवं श्रम मंत्री को आवेदन दिया गया।
सहयोग के लिए आश्वासन भी दिया
संस्कार भारती की इकाई के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि देकर निर्माण कार्य शुरू किया गया है वह भी अधूरा पड़ा हुआ है। क्योंकि लागत राशी बहुत अधिक है।

कार्यक्रम के त्तिसरा चरण में सभी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें सेंट ens पब्लिक स्कूल, कृषि महाविद्यालय, आत्मानंद पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा।
सभी अतिथियों को संस्कार भारती इकाई द्वारा एक-एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व खाद्य आयोग के पूर्व नगर पालिका प्रेसिडेंट ललिता डिक्सेना, नरेश देवांगन, प मुरारी महराज, देव महराज,
नरेंद्र पटनवार ,संजय महराज , दुष्यंत शर्मा ,राजेंद्र टंडन ,अजय धनोदिया, कार्यक्रम के आयोजन पंकज दुहलानी, इकाई अध्यक्ष योगी सर, जे एस मानसर,सी आर देवांगन, रामकुमारी देवांगन, शिवशंकर जायसवाल, ब्रम्ह प्रकाश कश्यप,अशोक राठौर, एस एन दुबे, भारत भूषण साहू,विनय सिंह,गोपाल गुरुजी, आशिस शर्मा, राजकुमार यादव, ओमप्रकाश , समरजीत, किशन केसरवानी, अनुराग दुलानी, मनोज दुबे अनिल दुलानी , रामप्रसाद,सुनील दास , हेमलता सीदार,अनीता चौबे,रचना कैवर्त,सीमा देवांगन , पूनम पांडे, राजेश्वरी ,अंशु माला
का सहयोग रहा।
काफी देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा,कड़ाके की ठंड से बच्चे ठीठूरते होते रहे ,फिर भी काफी संख्या में लोग कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे।
subscribe our YouTube channel

