जरवल की ईओ ने मंदिरों पर माथा टेक निकाय को किया जगमग, भंडारा भी करवाया
अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी
बहराइच। अयोध्या मे हुई प्रभु बाल रूप श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पंचायत जरवल की ई ओ खुशबू यादव ने कस्बे के बाबा खकीदास और बाल्मीक मंदिर के परिसर मे भंडारे का आयोजन किया साथ ही कस्बे के मठ मंदिरों मे माथा टेक कर कस्बे की साफ सफाई के साथ जलापूर्ति का भी जायजा लिया।


वैसे अयोध्या मे श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीण ही नही शहरी इलाकों मे भी देखने को मिला साथ ही ई ओ खुशबू यादव के साथ नायब तहसीलदार ने कस्बे के मठ मन्दिर मे जाकर पूजा अर्चना भी की।


शांति व्यवस्था के लिए जिले की कप्तान ने भी दौरा किया राम भक्तो ने जरवल के हाईवे पर बाइक रैली भी भगवा झंडा के साथ निकाली इसके अलावा हाईवे पर ही राम कुमार व रूप चंद वैश्य ने भंडारे का आयोजन किया


इसी के साथ कस्बे के आर्यसमाज में भी भंडारा चला इसी तरह जरवल रोड के साथ ग्रामीण इलाको मे भी राममय का नजारा दिखाई दिया जिसके साक्षी इलाके के मठ मन्दिर बन गए।


साथ ही सुन्दर पाठ के धार्मिक आयोजन भी करवा कर भक्तो ने खूब आतिश बाजी छोड़ी के साथ घरों मे खूब सजावट भी किया।


वही दूसरी ओर जरवल की ई ओ खुशबू यादव ने निकाय परिसर मे रंगोली बना कर दीपकोत्सव सारे सभासदों के साथ चेयरमैन तस्लीम बानो ने मिलकर किया।


परिषर मे लगे पेड़ो पर भी झालर लगा कर सजाया गया।तो दूसरी ओर नारायण दास मंदिर बाबा खाकी दास मंदिर आर्य समाज मंदिर में भी धार्मिक अनुष्ठान किए गए


जगह जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया लोगो ने घरों को को भी दुल्हन की तरह सजाया भी तथा देर रात्रि तक आतिशबाजी भी छोड़ी।
subscribe our YouTube channel

