अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
नानपारा/बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में मानसिक चिकित्सा शिविर का आयोजन कर अस्पताल के अंदर आये हुए रोगियों, ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाओं व पुरुषों को मानसिक रोग चिकित्सकों ने बताया कि नींद न आना या अत्यधिक नींद आने, तनाव, उलझन, आत्मविश्वास की कमी, निराश रहना, भूत प्रेत जिन्न आदि की छाया का भ्रम होना, चिड़चिड़ापन आदि लक्षणों के दिखने पर मानसिक रोग चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। फूक-झाड़ अंधविश्वास पर ध्यान न दें अपने जीवन को जोखिम में न डालें।

इस शिविर में रोगियों को दवाइयाँ वितरित की गईं तथा इस बीमारी संबंधित परामर्श दिए गए। कार्यक्रम के इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा0 चंद्रभान, डा0 विजित जायसवाल, राज कुमार महतो, नर्स सीमा कुमारी सहित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel

