अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
नटेरन/विदिशा। अयोध्या में श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नटेरन क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम के मंदिरों में भजन कीर्तन भंडारे किए गए।
इसी के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम बंगाली बाबा आश्रम ढाढोन पिपरिया की पहाड़ी पर कार्यक्रम रखा गया जिसमें अयोध्या में चल रही भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण बड़ी एलईडी के माध्यम से सभी ग्रामीण जनों ने कार्यक्रम का प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का जो पूजन किया गया सभी ग्रामीण जनों ने एलइडी टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा गया इस अवसर पर शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा द्वारा भगवान राम दरबार की पूजा अर्चना की गई,सांसद प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी मौजूद रहे।

वहीं ग्राम नगतरा भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली गई जिसमें रामलीला मेला शिव के बाल कलाकार राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान जी का रूप धारण किए हुए थे ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा पूरे नगर में निकाली गई शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा द्वारा भगवान राम दरबार की आरती की गई एवं इसके पश्चात प्रसादी वितरण की गई वहीं ग्राम कॉलोनी धूमधाम से मनाया गया नटेरन सहित सभी ग्रामीण अंचलों में सुबह से ही ग्रामों में प्रभात फेरिया निकल गई एवं भगवान राम की शोभायात्रा सभी ग्रामों में ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम हर्षोल्लाह उसके साथ निकाली गई ध्वज पटकों से पूरा नगर एवं सभी ग्रामीण अंचल भगवा मय हो गए। इस अवसर जनपद सीईओ जितेंद्र ठाकरे वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण तिवारी मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी वरिष्ठ नेता रामकृष्ण मीणा बाबू सिंह मीणा,नीलेश रघुवंशी संजय चौक से अरुण रघुवंशी संग्राम सिंह शैलेंद्र सिंह ठाकुर प्रदीप श्रीवास्तव कमल सिंह धाकड़ बृजेश चौक से नेहा रघुवंशी अमित रघुवंशी भगत सिंह रघुवंशी नीलेश रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel

