अतुल्य भारत चेतना
आरिफ
बिजनौर। लाला मग्धू शरण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तत्वाधान में 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में एक शोभा यात्रा भगवान राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी के साथ विद्यालय से प्रारंभ होकर स्टेशन, कृष्णा टॉकीज चौराहा, माल गोदाम चौराहा से स्टेशन मंदिर पर होते हुए वापस विद्यालय पर समाप्त हुई ।

शोभायात्रा में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी दिनेश गुप्ता, प्रदीप डेजी,अनंत अग्रवाल, ओम कुमार गोयल और अशोक कुमार वर्मा की उपस्थिति उत्साह वर्धक रही । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार तोमर के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में खुशी गिरी (राम) पूनम रानी (लक्ष्मण) वैष्णवी (सीता) तथा कार्तिक (हनुमान) के रूप में बहुत सुंदर लग रहे थे ।

रास्ते में कई स्थानों पर मंदिरों में और परिवार के लोगों ने अपने-अपने घरों से एवं व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों से फूल मालाओं से स्वागत किया व मिष्ठान वितरण किया। विद्यालय के बच्चों ने बैंड पर सुंदर रामधुन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । विद्यालय के अध्यापक संजीव कुमार, लौलीन कुमार, शशि कुमार, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार, अजय कुमार, तेजराम, दुष्यंत कुमार, श्रीमती ममता वर्मा, कु. रजनी कुमारी एवं कु. शालू आदि का विशेष सहयोग रहा।
subscribe our YouTube channel

