अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक
मस्तूरी/बिलासपुर। विकास खंड मस्तूरी संकुल कन्या सीपत के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कौवाताल में वर्किंग वुमेन्स यूनिटी डी एस पी एम टी पी एस कोरबा की तरफ से इस वर्ष प्राथमिक शाला कौवाताल मे छात्रों को 80 स्कूल बैग्स का वितरण किया। टीम के मेंबर्स ने अपनी व्यस्त दिनचर्या से शनिवार को समय निकालकर सभी विद्यालय में पहुंचे।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष मालती जोशी मैम, कोषाध्यक्ष शकुंतला सिंह मैम, सुमन सोमानी मैम जी ने इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।
वर्किंग वुमेन्स की टीम का हमें सहयोग मिला और आशा करते हैं आने वाले वर्षों में भी उनका इसी तरह हमें सहयोग मिलता रहेगा।

शहर से दूर दराज के अभावग्रस्त बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू यू की पूरी टीम और मालती जोशी मैम जी का हार्दिक आभार और कार्यक्रम संचालन शिक्षक सुनील कुमार गौरहा ने किया।

कार्यक्रम में प्रधान पाठक द्वय प्रमोद कुमार पाण्डेय, रामकिशुन सूर्यवंशी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सूर्यवंशी, दिलहरण साहू, सौखिलाल साहू, राधा बाई, गायत्री साहू, पीली बाई पटेल, राजेन्द्र सूर्यवंशी, शिक्षिका सरोज डोंगरे, शशिकला सिदार , सुनील गौरहा, मोहनलाल बघेल, कमलेश कुर्रे सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel

