अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह
प्रतापगढ़। अयोध्या में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा किये जाने पर क्षेत्र के मंदिरों पर धार्मिक अनुष्ठान करने के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किय गया।
बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित राम जानकी मंदिर पर हरे राम हरे राम हरे हरे राम राम हरे पाठ का समापन किया गया इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष शीतला सिंह मदन ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया । इसी तरह दीवानगंज बाजार में भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को भक्तिमय वातावरण बना रहा है ।
बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के सराय गनई गांव में चिलबिला रजबहा के पास स्थित चौराहे का नामकरण प्रभु श्रीराम चौराहा के नाम से सोमवार को किया गया । इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने चौराहे पर जय श्रीराम जयकारा लगाया तथा पूर्व प्रधान प्रशान्त कुमार सिंह बबलू द्वारा मिष्ठान का वितरण किया गया ।

इस दौरान आरएसएस के ब्लॉक कार्यवाह अजय सिंह राजू, पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधान कृष्ण प्रताप सिंह रिंकू, के के शर्मा, केपी सिंह, संतोष पांडे, रिंकू पांडे, मुन्ना सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अजय प्रताप सिंह, प्रतीक सिंह, वीरेंद्र शर्मा, सनी सिंह, दुर्गेश सिंह, अभय सिंह, मिंटू सिंह, पप्पू तिवारी आदि मौजूद रहे । मरुआन गांव में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया । शोभायात्रा मरुआन से होकर गनईडीह चौराहा होते हुए श्रीराम चौराहा सरायगनई समाप्त हुआ ।
इसी प्रकार रखहा बाजार में शिवम सोनी के संयोजकत्व में सुंदरकांड पाठ तथा भंडारे का आयोजन किया गया । अनुष्ठान कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य आचार्य विनोद कुमार ओझा ने किया, इस दौरान प्रमोद सिंह, अनिल कुमार सोनी, मनीष सोनी, प्रेम सरोज, अजय सोनी, पवन, गुरु प्रसाद सोनी, अभिषेक कुमार सहित तमाम गणमान्य जन मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel

