Breaking
Wed. Jul 23rd, 2025

गन्ने का एफआरपी बढ़ाने के राज्य के फैसले का भाजपा किसान मोर्चा ने किया स्वागत

By News Desk Jan 20, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। भारतीय जनता पार्टी बहराइच के किसान मोर्चा ने राज्य मंत्रिमंडल द्वारा गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य बढ़ाए जाने के फैसले का शुक्रवार को मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिलाधिकारी बहराइच को पत्र देकर स्वागत किया है । राज्य सरकार ने नये विपणन सत्र के लिए गन्ने का एफआरपी मूल्य बीस रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया। जिलाधिकारी बहराइच को पत्र सौंपने के बाद किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ जीतू भैया ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने हमेशा किसानों के कल्याण के लिए काम किया है।

हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं और गन्ना किसानों को उपहार देने के लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं। योगी सरकार ने किसानों की खेती का खर्च कम किया है और न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर फसलों की अधिकांश खरीदी की है। गन्ने का एफआरपी बढ़ाने का फैसला गन्ना किसानों के लिए बड़ा उपहार है। उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान चीनी मिलों की नीलामी होती थी लेकिन जब से योगी सरकार आई है परिस्थितियां बदल गई हैं। इस सरकार में चीनी मिलों की क्षमता बढ़ाई गई और साथ ही नयी चीनी मिलों की स्थापना भी की जा रही हैं।

पिछली सरकारों में किसानों को दो-तीन सालों तक भुगतान नहीं मिलता था लेकिन आज यह स्थिति नहीं है। योगी सरकार में किसानों की आय बढ़ी है और उन्हें समय पर भुगतान भी किया जा रहा है। धन्यवाद ज्ञापन के समय जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू, जिला महामंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी, सुशील श्रीवास्तव , सूरज शुक्ला, हरिश्चंद्र, मंडल अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा भीमसेन मिश्र, आदर्श श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव, संजय गुप्ता ,सुशील गुप्ता, राजेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text