चालक ने कूदकर बचाई जान, गोंडा और लखनऊ मार्ग पर थम गया आवागमन
अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच। लखनऊ से रसोई गैस सिलेंडर लेकर गोंडा जा रही ट्रक में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना शुक्रवार सुबह 8:00 बजे की है। आग लगने के चलते ट्रक पर लदे सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटने लगे और दूर खेतों में जा गिरे। आग लगने से ट्रक धू धू कर जल गई। ट्रक चालक ने भागकर जान बचाई।

हादसा इतना भीषण था कि एक किलोमीटर तक गैस सिलेंडर उछलकर दगते रहे। गैस सिलेंडर लदी ट्रक में आग लगने से आवागमन करीब 3 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची किसी तरीके से आज पर काबू पाया गया। जबकि आग की चपेट में आवागमन कर रहे लोग न आ सके। इसलिए पुलिस ने काफी दूरी से ही आवागमन रोक दिया था। जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

सूचना पाकर गोंडा के करनैलगंज और बहराइच के जरवल रोड थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे ही दमकल को सूचना दी तथा बचाव व राहत कार्य में जुट गए।
लखनऊ से गैस सिलेंडर लेकर गोंडा जा रही ट्रक बहराइच गोंडा की सीमा पर गोंडा जनपद के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में भंभुआ चौकी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आठ बजे पहुंची।ट्रक के अंदर से अचानक चिंगारी निकलने लगी। ट्रक पर करीब चालीस से पचास रसोई गैस सिलेंडर लदे हुए थे। गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गए। सिलेंडर एक एक कर फटने लगे। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सिलेंडर एक एक कर दगते रहे। लगभग एक किलोमीटर तक गैस सिलेंडर उछलकर दूर खेतों में जा गिरे और तेज धमाके हुए। ट्रक और सभी गैस सिलेंडर पूरी तरह कबाड़ और राख में तब्दील हो गए। सूचना पाकर जरवल रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव पुलिस बल के साथ पहुंचे। जबकि उधर से करनैलगंज कोतवाली की पुलिस पहुंची। दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। करीब 3 घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। लोगों में दहशत का माहौल था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चालक ट्रक से कूदकर मौके से शायद फरार हो गया है। इस घटना से गोंडा लखनऊ मार्ग पर जाम लग गया है। वाहनों की कतार लगने से पूरी तरह आवागमन बंद हो गया है। पुलिस और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और आवागमन फिर से सुचारू रूप से चालू कर दिया गया।
subscribe our YouTube channel


