रिसाव की सूचना पर एनडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। रेवाड़ी से कानपुर जा रही हिंदुस्तान पैट्रोलियम की पाइपलाइन एवं मथुरा से गौरैया (कानपुर) जा रही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन पर पेट्रोल रिसाव व आग की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तत्पश्चात मॉक कड्रिल की जानकारी होने पर राहत की सांस ली। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल की आठवीं बटालियन ने भी इस ड्रिल में भाग लिया तथा नजदीक के केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से बचाव कार्य का मॉक ड्रिल सम्पूर्ण किया गया।

एचपीसीएल के उपमहाप्रबन्धक सुदीप घोष एवं आईओसीएल -उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन मथुरा के मुख्यप्रबंधक श्रीष वर्मा ने बताया कि शुक्रवार दिनांक 19 जनवरी 2024 को रेवाड़ी-कानपुर पाइपलाइन में रिसाव व आग की सूचना पर संयुक्त तृतीय लेवल मोकड्रिल का आयोजन किया गया तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया। यह मोकड्रिल हिंदुस्तान पैट्रोलियम एवं इंडियन ऑयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कंट्रोल रूम को उक्त पाइपलाइन में मौके पर गश्त करने वाले गार्ड के द्वारा अनाधिकृत खुदाई तथा पाइपलाइन को क्षति होने की सूचना दी गई, रिसाव की संभावना के मद्देनजर संबन्धित अधिकारियों को सूचना दी गयी। जिसके उपरांत संबन्धित अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर रिसाव की पुष्टि की। उक्त सूचना की प्राप्ति पर एचपीसीएल के उपमहाप्रबन्धक सुदीप घोष एवं आईओसीएल के मुख्यप्रबंधक श्रीष कुमार वर्मा ने मेंटेनेंस एवं अग्निशमन दल को मौके पर भेजा तथा उक्त रिसाव की सूचना प्रबंधन एवं जिला प्रसाशन को दी। रिसाव को ठीक करने के दौरान समीप के सूखी झाड़ियों में आग लग गयी। उक्त रिसाव व आग की सूचना पर तुरंत प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने एचपीसीएल एवं आईओसीएल की अग्निशमन टीम के साथ मिलकर आग पर नियंत्रण पाया। आग लगने की वजह से नजदीकी केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव हो जाने से आस पास के लोग मूर्छित हो गए तथा जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ दल को स्तिथि संभालने के लिए बुलाया। एनडीआरएफ द्वारा बचाव कार्य होने के उपरांत रिसाव को बंद किया गया। इस मौकड्रिल के दौरान समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। एचपीसीएल के उपमहाप्रबन्धक सुदीप घोष एवं आईओसीएल मुख्यप्रबंधक श्रीष कुमार वर्मा ने इस मौकड्रिल के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा की तथा पाइपलाइन से जुड़े फ़ायदों के साथ-साथ खतरों के बारे में भी अवगत कराया। नज़दीकी पुलिस थाने एवं 112 पर सूचना कर दें अथवा एचपीसीएल के टोल फ्री नम्बर 18001801276 एवं आईओसीएल के टोल फ्री नम्बर 1800118100 या 18001801340 पर संपर्क करें। इस दौरान हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी विनय कुमार वर्मा, शुभम चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार, मोहित कुमार, अमित भगवानी, हरी सिंह आदि उपस्थित रहे एवं आईओसीएल के अधिकारी अमित खरवार, निखिल द्विवेदी, पंकज तिवारी, अमित कुमार, सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय आपदा दल से द्वितीय कमान अधिकारी राजेंद्र जोशी, इंस्पेक्टर पंकज कुमार एवं समस्त टीम उपस्थित रही।
subscribe our YouTube channel


