Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

पूजित अक्षत व पत्रक के साथ घर-घर पहुंच रहा निमंत्रण

By News Desk Jan 19, 2024
Spread the love

परवानी गौड़ी मिहींपुरवा टीचर कालोनी में राम भक्तों ने घर-घर पहुंचाया अक्षत व निमंत्रण

अतुल्य भारत चेतना
नीरज मिश्रा

मिहींपुरवा/बहराइच। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन होना है । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के क्रम में ही राम भक्तों द्वारा शहर से लेकर गांव तक अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा निकालकर घर- घर निमंत्रण देने का अभियान चलाया जा रहा है । राम भक्तों द्वारा मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम परवानी गौरी टीचर कॉलोनी मिहीपुरवा पूरे गांव का भ्रमण करने के साथ- साथ लोगों को घर – घर जाकर अक्षत वितरित किया ।

इस दौरान रामभक्त व काररकर्ता ने 22 जनवरी को राम मन्दिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपने घरों के समीप मन्दिरों मे, घरों में पूजा पाठ, हरिकीर्तन करने व साथ ही रात्रि में अपने घरों में दीपक जलाने का आह्वान किया ।और हम सब सौभाग्य -शाली हैं कि हम लोगों के समय में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जिसमें उपस्थित महेश्वर जी आशीष जी खण्ड कार्यवाह पंकज जी बजरंग सेना जिला महामंत्री नीरज मिश्रा अमर श्रीवास्तव सह प्रचार प्रमुख समोखन यादव जी विश्वास निगम खंड संपर्क प्रमुखऔर क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text