Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

निकली गई कलश यात्रा, देव स्थानों पर हुआ पूजन-अर्चन

By News Desk Jan 19, 2024
Spread the love

शोभा यात्रा पर जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा, हारे का सहारा का किया जयघोष

अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी

बहराइच। अयोध्या धाम मे प्रभु राम के आगमन को लेकर जहां राम के भक्तो को उस शुभ घड़ी का इंतजार कर रहे है।वही दूसरी ओर जरवल के अग्रवाल मोहल्ला स्थित बाबा नारायण दास मंदिर के जर्जर स्थित को नए सिरे से(आधुनिक)रूप देकर बनाया जिस तरह बनाया गया उसमे बाबा खाटू श्याम की मूर्ति के साथ राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार गाजे बाजे के साथ की गई।

इस धार्मिक अनुष्ठान मे मुख्य यजमान सचिन गर्ग एवम उनकी धर्म पत्नी श्री मती आशा अग्रवाल रही।इस अवसर पर नगर के समस्त देव स्थानों पर पुरोहित प.राम नारायण उर्फ बब्बू महराज ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की तथा कलश यात्रा नगर भ्रमण कर हाईवे से होता हुआ बाबा नारायण दास के खाटू श्याम के दरबार पहुंच कर समापन हुआ।वैसे उक्त धार्मिक आयोजन मे मुख्य यजमान सचिन गर्ग का विशेष योगदान देखा गया।के अलावा खास सहयोगियों मे राकेश अग्रवाल विजय सर्राफ मुरारी अग्रवाल परमेश अग्रवाल सत्रोहन लाल प्रमोद कसौधन सचिन सोनी लकी त्रिवेणी गुप्ता लवकुश गुप्ता पत्रकार अशोक सोनी आदि हजारों श्याम भक्त का भी कम सहयोग नही रहा। इस अवसर पर हजारों शिया प्रेमी भी मौजूद रहे।बताते चले खाटू श्याम की मूर्ति के साथ अखंड ज्योति भी खाटू श्याम राजस्थान से लाई गई है जो मंदिर मे हमेशा जलती रहेगी।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text