जनजाति समुदाय के युवाओं की प्रतिभा निखारने को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम
अतुल्य भारत चेतना
नीरज मिश्रा
मिहींपुरवा/बहराइच। जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत इंडो-नेपाल सीमा के समीप स्थित बर्दिया गांव में आदिवासी चहुमुखी सिकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 15 दिवसीय फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें बर्दिया बनाम बहराइच के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।
थाना सुजौली क्षेत्र के जनजाति बाहुल्य गांव बर्दिया में बीते 31 दिसम्बर को प्रायोजक आदिवासी चहुमुखी विकास सेवा संस्थान व आयोजक बर्दिया फुटबॉल क्लब द्वारा 15 दिवसीय फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र व अंतर्जनपदीय आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। रविवार को टूर्नामेंट का समापन फाइनल मुकाबले के साथ सम्पन्न हुआ। फाइनल मुकाबला बर्दिया फुटबॉल क्लब बनाम बहराइच युवा क्लब बर्दिया के बीच खेला गया। 45-45 मिनट के दो राउंड खेला गया। जिसमें बर्दिया फुटबॉल क्लब की टीम ने 1 गोल मारे जबकि युवा क्लब बर्दिया बहराइच की टीम 2 गोल मारकर विजेता रही। युवा कल्ब बर्दिया की टीम से बेहतरीन प्रदर्शन कर 2 गोल मारने वाले नवनीत को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्राफी दी गई।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ग्राम प्रधान श्यामलाल ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
आयोजन के मुख्य कार्यकारी श्यामपाल चौधरी ने बताया कि जनजाति समाज की प्रतिभा को निखारने व उनके हौसलों को बुलंद करने को लेकर खेल प्रतियोगिता कराई गई जिसमें क्षेत्र व अंतर्जनपदीय जनजाति समुदाय व अन्य समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस दौरान आयोजन अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार राजवंशी थारू, प्रधान प्रतिनिधि मंगल, संतोष कुमार, राममिलन, दिलीप कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
आजोयन के साथ छात्र-छात्राओं के बीच कराई गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 250 बच्चों ने लिया हिस्सा
बर्दिया में आयोजित फुटबॉल लीग टूर्नामेंट के दौरान फाइनल मुकाबले से पहले आदिवासी चहुमुखी सिकास सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय गांव बर्दिया, विशुनापुर व फ़क़ीरपुरी गांव के कक्षा 6, 7 व 8 के स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल हुए 250 छात्र-छात्राओं में तीन बच्चों ने बाजी मारी। जिसमें पारस कुमार पुत्र महेंद्र कुमार कक्षा 8 निवासी बर्दिया प्रथम, सुरभी पुत्री भोंदू राम पूर्व प्रधान विशुनापुर कक्षा 8 व राधिका पुत्री भिरखी राम कक्षा 8 निवासी विशुनापुर तृतीय स्थान पर रही। तीनों विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
subscribe our YouTube channel


