Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

लोक निर्माण विभाग और विद्युत वितरण विभाग के झूठे वादों से बक्सीपुरा निवासियों में आक्रोश

By News Desk Jan 16, 2024
Spread the love

विद्युत विभाग द्वारा खोदे गए नालों से परेशान हुई जनता

अतुल्य भारत चेतना
संतोष त्रिपाठी

बहराइच । रेलवे क्रॉसिंग गोण्डा रोड से नानपारा बलरामपुर मार्ग को जुड़ता बहराइच श्रावस्ती का लिंक मार्ग जो की नई बस्ती बक्सी पुरा बहराइच का मुख्य मार्ग है वह लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत विभाग के झूठे वादों में फसा हुआ है काफी धरना प्रदर्शन के बाद रोड को लोक निर्माण विभाग व ने दुरूत कराने की बात कही थी ।

मगर अब यह कह कर अपना दामन झटक रहें हैं की बिजली विभाग की 33 हजार की लाइन चल रही है जिसे बारिश के बाद विभाग द्वारा बगल में सिफ्ट किया जायेगा मगर बारिश बीते इतना टाइम हो गया मगर दोनों विभागों ने अपने कान में रुई डाल रक्खा है और रोड तथा साइड पटरी भगवान भरोसे छोड़ दिया है । इस संबंह में मोहलवासियो ने प्रशासन को पत्र लिखकर जल्द ही मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने की मांग की है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text