Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

कृषि महाविद्यालय कटघोरा में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में छात्र संघ शपथ एवं वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

By News Desk Jan 13, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कोरबा। कटघोरा कृषि महाविद्यालय में 10, 11 एवं 12 जनवरी को तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन , सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया, सर्वप्रथम 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के तौर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कृषि महाविद्यालय कटघोरा के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ गणों के द्वारा मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथियों के तौर पर राजेश भारती अनुभागीय अधिकारी कृषि, एम. एस. कंवर प्राचार्य आत्मानंद स्कूल कटघोरा, मनोहर कुमार भारतीय सीमा सुरक्षा सीमा बल मुख्य रूप से आमंत्रित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एस एस पोर्ते के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवनी के विषय में भारती के द्वारा बताया गया एवं उनसे प्रेरणा लेकर युवा को आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया गया तत्पश्चाताप कंवर प्राचार्य के द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सतत प्रयास करने एवं लक्ष्य के प्राप्ति तक ना रुकने का संदेश दिया गया।

मनहरण सीमा सुरक्षा बल के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के मार्ग पर चलते हुए कैसे देश सेवा के राह पर स्वयं अग्रसर हुए एवं छात्र-छात्राओं को देश सेवा के लिए भारतीय सेना में जाने हेतु प्रेरित किया गया एवं सैनिक भर्ती संबंधी संक्षिप्त जानकारी दी गई। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया उद्बोधन का प्रसारण भी करवाया गया साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता के संबंध में शपथ दिलवाया गया। आज के कार्यक्रम में छात्र संघ के पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिसमे प्रिया साहू अध्यक्ष, अलका साहू उपाध्यक्ष, ममता पटेल सचिव, निशा खांडेकर सह सचिव, कक्षा प्रतिनिधि हिमांशु पांडे चतुर्थ वर्ष, आकाश साहू तृतीय वर्ष, प्रीति साव द्वितीय वर्ष एवं लीना गुप्ता प्रथम वर्ष से रहे।

तीन दिवसीय महाविद्यालयीन बालक बालिकाओं वर्ग में अंतर कक्षा खेलों के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे कबड्डी,वॉलीबॉल,क्रिकेट,शतरंज बैडमिंटन, रस्साकसी, रंगोली, महंदी के विजेता एवं उपवेजेताओ को प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसके विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text