Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

तमंचे के बल पर वाहन लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार अंतर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

By News Desk Jan 11, 2024
Spread the love

दो बड़ी ट्रक, दो चार पहिया वाहन व देसी रिवाल्वर समेत 6 जिंदा कारतूस बरामद

अतुल्य भारत चेतना
गुफरान खान

भदोही। औराई थाना पुलिस एवं स्वाट टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान कुरौना हवाई पट्टी के पास कार में सवार चार अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरा पुलिस को देख भागने लगे । जिस पर पुलिस ने दौड़ाकर कार में सवार तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी के बाद उनके पास से देसी रिवाल्वर ,6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर भदोही पुलिस द्वारा 25 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। औराई पुलिस को स्वाट टीम गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने औराई थाने में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।बता दें की औराई थाना क्षेत्र के नरथुआ के पास खड़ी ट्रक को 11 दिसंबर की रात लुटेरों ने लूट लिया था । जिसकी शिकायत जगदीशपुर जफराबाद जौनपुर निवासी चित्रसेन सिंह ने औराई थाने में तहरीर देकर की थी।

वीओ- मामले के गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्याय तत्काल मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित किया। और अभियुक्तों के ऊपर 25 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था । औराई थाना पुलिस व स्वाट प्रभारी बीती रात कुरौना हवाई पट्टी के पास चेकिंग के दौरान हुंडई कर में सवार व्यक्ति की पुलिस चेकिंग करने का प्रयास किया तो कार सवार भागने लगे ।

जिसे पुलिस दौड़ा कर पकड़ लिया और उनके पास से तलाशी के दौरान एक देसी रिवाल्वर 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभिक्तों के निशानदेही पर दो ट्रक बड़ी, 2 चार पहिया वाहन बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमत एक करोड़ 10 लाख बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त रईस, सुफियान, अब्दुल प्रतापगढ़ के निवासी बताए गये।

गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर रायबरेली ,अमेठी, प्रतापगढ़ ,कानपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बाराबंकी सुल्तानपुर में गैंगस्टर चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधि कार्यवाही में जुट गई। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का वाहन लूट एवं चोरी करने का एक गैंग है। जिसका सरगना शकील उर्फ वकील निवासी आसव प्रतापगढ़ के कहने पर ही हम सभी लोग सुनसान जगह पर खड़ी 14 टयरा व 16 टयरा ट्रक को लूटने का कार्य करते हैं । और उससे जो धन अर्जित होता है उसका बटवारा कर दुनियाबी कार्य में इस्तेमाल करते हैं।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text