Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By News Desk Jan 11, 2024
Spread the love

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलहा ने फीता काट कर किया शुभारंभ

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच ब्यूरो। खंड विकास अधिकारी बलहा संदीप तिवारी के निर्देशन में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत बलहा की ग्राम पंचायत सर्रा मुंदरी में शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में आये हुए ग्रामवासियों को लाभान्वित किया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना का प्रचार-प्रसार, समृद्धि दिवस आजीविका, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिला अग्रणी बैंक द्वारा जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम मुद्रा लोन एवं अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं में अभ्यर्थियों का पंजीकरण, स्टैण्डअप/स्टार्टअप तथा कृषि विभाग द्वारा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी, सरकारी योजनाएं, नवीनतम तकनीकी, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पी.एम. प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइज़र के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया।

शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण/जागरूकता, ए.एन.सी. क्लीनिक, टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, पिकल सेल एनीमिया की जांच व उपचार, क्षय रोग उपचार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सथानीय कलाकारों व छात्र-छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया तथा माई भारत स्वयंसेवकों का पंजीकरण भी किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व जिला पिछड़ा मोर्चा वर्ग के अध्यक्ष कृपाराम वर्मा भाजपा मंत्री वीर चंद वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष शर्मा रविंद्र यादव मिथलेश यादव सहित प्रधान सर्रा मुंदरी वन देवी अभी संख्या में ग्रामीण एकत्रित रहे शिविर के अन्त में मौजूद लोगों को भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text