अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। एमटीवी बुद्धिस्ट रिलिजियस एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित झाझरा स्थित डॉ. केकेबीएम सुभारती अस्पताल में बुधवार दिनांक 10 जनवरी 2024 को नवीन एवं अत्याधुनिक एसीएलएस एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। झाझरा ग्राम की प्रधान पिंकी देवी ने नवीन एसीएलएस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य रीता केसी एवं समाजसेवी संजयदत्त भट्ट ने भी शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण द्वारा की गई। उन्होंने अपने संबोधन में बताया की यह नवीन एसीएलएस एम्बुलेंस में रोगी की जान बचाने हेतु ऑक्सीजन समेत समस्त नवीन मेडिकल उपकरण जैसे वेंटीलेटर, डीफ्बिरिलेटर, सी-पैप इत्यादि मौजूद है। यह एम्बुलेंस पूर्णतः वातानुकूलित हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क प्रमुख डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर द्वारा किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए पिंकी देवी ने कहा की सुभारती अस्पताल क्षेत्र के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा बेहद किफायती दरों पर प्रदान कर रहा हैं। उन्होनें यह भी कहा कि अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य स्टॉफ निरंतर मरीजों की सेवा हेतु तत्पर रहते है।

कार्यक्रम में अस्पताल के उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविन्द्र असवाल, अध्यक्ष- अस्पताल प्रबंधन समिति डॉ अनिल कुमार मोंगिया, सहायक परियोजना निदेशक डॉ लोकेश त्यागी, विशेष कार्याधिकारी डॉ रितेश श्रीवास्तव, परियोजना सलाहकार श्री लाल जी अस्थाना, उप नर्सिंग अधीक्षक दीपक शर्मा, परिवहन पर्यवेक्षक पंकज जोशी, ईमरजेंसी चिकित्सा तकनीशियन पंकज जुयाल, जन संपर्क अधिकारी सतीश कुमार शुभम, अजय कुमार राठौड़ एवं कु. पायल इत्यादि उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel


