अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
रुपईडीहा/बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान रात में पौने बारह बजे एक मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से 34 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसे सीज कर दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान मंगलवार रात 11.40 बजे पेट्रोलिंग कर रहे थे।

सीमा पर पिलर संख्या 651/11 के पास पुलिस टीम के उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, सिपाही धीरज कुमार, रामवीर चौहान और सशस्त्र सीमा बल के एएसआई एल लोकेंद्र, कांस्टेबल एस मुत्तु सेलवा कुमार, सुरेंद्र कुमार थोराट, प्रशांत और मनीष पांडे संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने के दौरान एक युवक भारत में प्रवेश करते दिखाई दिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 34 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि पकड़े गए तस्कर रूपईडीहा थाना क्षेत्र के घसियारन मोहल्ला निवासी जुबेर पुत्र गुज्जन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसएसबी के कमांडेंट बासुकी नंदन पांडेय ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 18 लाख रूपये है।
subscribe our YouTube channel


