47 स्थानों से 147 स्वयंसेवकों ने लिया भाग
अतुल्य भारत चेतना
पूरन सिंह रघुवंशी
विदिशा। खामखेड़ा खंड का खंड शिविर के प्रकट उत्सव में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कथावाचक पंडित मुन्नालाल शास्त्री द्वारा की गई, जिसमें विभाग प्रचारक सौरभ सिंह का उद्बोधन प्राप्त हुआ।

इस पूरे शिविर में 47 स्थान से 147 स्वयंसेवकों ने भाग लिया पूरे शिविर में जिला प्रचारक मधुकर जी शर्मा जिला सहकारवाह विनोद जी बघेल खंड संघ चालक गजेंद्र जी बघेल खंड कार्यवाहक राघवेंद्र रघुवंशी खंड वर्गकारवां बृजेंद्र बघेल एवं समस्त खंड कार्यकारिणी उपस्थिति रही प्रबंधन प्रमुख व्यवस्था बृजेंद्र बघेल आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel


