अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी
बहराइच।
जनपद के कैसर गंज स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र कुण्डासर पर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का स्वच्छता एवम सुरक्षा अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र बहादुर चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे अग्नि शमन केन्द्र कैसरगंज के प्रभारी राज कुमार सिंह, अपने आरक्षी गया बक्स सिंह, श्रीश चन्द्र यादव, संदीप सरोज, नवनीत कुमार गौतम के साथ आग से बचाव एवम सुरक्षा की विभिन्न प्रकार से जानकारी खाली बाल्टी से, हाथ से, बोरे से, बालू से, अग्नि शमन यन्त्र से प्रदान की गई।

जिसका उपस्थित रसोइयों ने खुद प्रतिभाग करके सीखा। अंत में सभी रसोइयों को तहरी भोज कराया गया। इस अवसर पर ए आर पी महेन्द्र कुमार चौधरी, अरविन्द शर्मा, अरविन्द कुमार शुक्ला, शिक्षक रमेश चन्द्र यादव, श्रीमती पूनम गुप्ता, मनोज सिंह, मो0 रफीक सिद्दीकी, चन्द्र प्रताप सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, सुभाष सिंह, विजय कुमार शुक्ला, अजय कुमार मौर्य, अभिषेक वर्मा, अनिल सिंह सहित सैकड़ों रसोइया उपस्थित रही।
subscribe our YouTube channel
