अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
कैसरगंज बहराइच। कैसरगंज के गोडहिया नंम्बर एक मे “भारत रत्न” बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर पूर्व विधायक कैसरगंज राम तेज यादव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीमसेन गौतम ने किया।पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा जो कुछ भी है

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की देन है बराबरी का हक बाबा साहब ने दिया है संविधान में सबके लिए बराबर रहने खाने उठने बैठने बोलने की ताकत दी है वोट देने की ताकत दी है एक वोट राजा भी दे सकता है और एक वोट गरीब व्यक्ति भी दे सकताहै बाबा साहब ने दलित पिछड़े समाज के लिए जो करके गए हैं वह कोई और नहीं कर सकता है।कार्यक्रम में आरपी सिंह यादव इंजीनियर, मनीष यादव एडवोकेट नीरज यादव वीरेंद्र बाल्मीकि,राजू गौतम, दुजाई गौतम,प्यारे गौतम,मनोज गौतम ,सुखदेव गौतम,बंजरगी अमरेश गौतम,लछमन गौतम,सबलू गौतम अशोक गौतम, दिनेश गौतम रमेश बाल्मीकि,सुखदेव यादव,राहुल कुमार जाटव, दीनदयाल गौतम आदि बहुत सारे लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel


