इसे भी पढ़ें (Read Also): नगर में मंदिरों की सफाई के साथ की गई विद्युत झालरों से सजावट
बहराइच पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई अपराध गोष्ठी, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
सूरज कुमार तिवारी
संवाददाता बहराइच
दिनांक 14दिसम्बर 2025 दिन रविवार बहराइच।
_• पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन कर विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई_
_• सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस व संबंधित प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण, जांच की गुणवत्ता में वृद्धि तथा असंतुष्ट फीडबैक में कमी लाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए_
_• अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को नियमित गश्त, चेकिंग अभियान तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए_
_• महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जनजागरूकता अभियानों को प्राथमिकता देने तथा संबंधित मामलों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया_
_• चोरी, नकबजनी, लूट एवं धोखाधड़ी जैसे अपराधों में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए_
_• यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने पर बल दिया गया_
_• भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने हेतु विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए_
_• जनसुनवाई, बीट व्यवस्था एवं कम्यूनिटी पुलिसिंग को प्रभावी बनाकर आमजन का पुलिस पर विश्वास बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए_
आज दिनांक 14.12.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक एवं विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा जनपद बहराइच में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शासन की मंशा के अनुरूप संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करने, थाने पर बीट स्तर से प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों का तत्परता, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने तथा प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही फरियादियों/आगंतुकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आईजीआरएस, सीएम डैशबोर्ड, सीसीटीएनएस, सिटिजन सर्विसेज सहित विभिन्न पोर्टलों का नियमित पर्यवेक्षण करते हुए प्रतिदिन प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने तथा असंतुष्ट फीडबैक को कम कर जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि आमजन की समस्याओं के बेहतर एवं प्रभावी निस्तारण तथा जनपद की आईजीआरएस रैंकिंग में सुधार हेतु महोदय द्वारा आईजीआरएस कंट्रोल रूम/फीडबैक सेल की स्थापना भी की गई है।
इसके अतिरिक्त चोरी, नकबजनी, लूट आदि अपराधों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अविलंब अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करने, तथा फर्जी/कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोहों/समूहों की जानकारी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचकों को साइबर अपराधों की विवेचनाओं के संबंध में साइबर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
सर्दियों के मौसम में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने, अवैध रूप से संचालित वाहनों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने, नियमविरुद्ध वाहनों पर सीज व चालान की कार्रवाई कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए गए।
सभी थाना प्रभारियों को टॉप-10 एचएस एवं माफिया के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने, थानाक्षेत्रों में अराजक तत्वों एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने तथा संजीदा मामलों में माननीय न्यायालय से 14 दिवस की रिमांड प्राप्त कर अभियुक्तों को पाबंद करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही थाना स्तर पर एंटी रोमियो टीम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण हेतु क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने एवं मनचलों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर पैदल गश्त, रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग करने तथा अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा पर स्थित थानों को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर सीमा सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जीवंत ग्राम योजना के अंतर्गत जनपदीय सीमा क्षेत्र के समस्त गांवों में पुलिस मित्र (कम्यूनिटी पुलिसिंग) को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु निर्देश दिए गए।

