प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्वारा भारतीय पब्लिक स्कूल व स्टेलर अकादमी में संयुक्त रूप से मनाई गई संविधान शिल्पी, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती
अतुल्य भारत चेतना
संदीप श्रीवास्तव
लखनऊ। भारत के संविधान निर्माता व स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती रविवार, दिनांक 14 अप्रैल 2824 को प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष के द्वारा भारतीय पब्लिक स्कूल व स्टेलर अकादमी में संयुक्त रूप से मनाई गई।
इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इस दौरान संस्था की अध्यक्ष नेहा नीरज खरे ने कहा कि बाबा साहब ने विपरीत परिस्थितियों में भी दबे-कुचले समाज के लोगो को शिक्षा के साथ-साथ समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया।

वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य अंजली श्रीवास्तव, भारतीय पब्लिक स्कूल से एसके अवस्थी ने कहा कि सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने हेतु बाबा साहब के योगदान अतुलनीय हैं। संविधान शिल्पी भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात की इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि अंजली श्रीवास्तव, एसके अवस्थी,सरोज, किसन आदि संस्था के प्रमुख पदाधिकारी, विद्यालय के अध्यापकगण व अन्य लोग मौजूद रहे।
subscribe aur YouTube channel


