मित्रगण, कार्यकर्ता और समाज के प्रमुख लोग रहे शामिल – उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं
अतुल्य भारत चेतना (अभिषेक सोनी)
अमरवाड़ा/छिंदवाड़ा। ग्राम पंचायत सालीवाड़ा शारदा के सरपंच पति एवं लोधी समाज तथा कांग्रेस पार्टी के कर्मठ युवा नेता भाई चंदन पटेल का जन्मदिन आज बड़े उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। चंदन पटेल की पत्नी वर्तमान में ग्राम पंचायत सालीवाड़ा शारदा की सरपंच हैं और उनका परिवार पीढ़ी-दर-पीढ़ी राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहा है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में धूमधाम से मनाया मकर संक्रांति महापर्व
दिनांक 11 जनवरी 2026 को अमरवाड़ा के चौरई रोड़ स्थित लोधी समाज की वीरांगना रानी अवंतीबाई के कार्यालय में आयोजित इस जन्मदिन समारोह में मित्रों, कार्यकर्ताओं एवं समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। सभी ने उत्साहपूर्वक जन्मदिन मनाते हुए चंदन पटेल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य तथा समाज सेवा में निरंतर योगदान की कामना की।
प्रमुख रूप से उपस्थित व्यक्ति
इस अवसर पर निम्नलिखित मित्रगण, कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से मौजूद रहे:
- कौशल पटेल
- देवेंद्र (देवू) पटेल
- सतेंद्र पटेल
- दिनेश पटेल
- नीरज पटेल
- मुकेश (गोलू) पटेल
- मनोज पटेल
- श्रीपाल पटेल
- मनीष पटेल
- आशीष पटेल
- पवन वर्मा
- सरजू वर्मा
- धर्मेंद्र जघेला
- राजेश वर्मा
- दीपक वर्मा
- सुरेश वर्मा
- राजा वर्मा
- चंदन वर्मा
- दौलत उइके
- विवेक जघेला
- सत्यम वर्मा
- मनोज वर्मा (पासा)
- धर्मेंद्र वर्मा
- प्रवीण वर्मा
साथ ही पत्रकार अभिषेक सोनी, रामजी वर्मा एवं राकेश पीपले सहित अन्य मित्रगण भी उपस्थित रहे।
उत्साहपूर्ण माहौल
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने भाई चंदन पटेल की लोकप्रियता एवं समाज में उनकी सक्रियता की सराहना की। जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर केक कटिंग, मिठाइयों का वितरण और शुभकामनाओं का दौर चला। सभी ने चंदन पटेल के नेतृत्व में आने वाले समय में और अधिक विकास एवं समाज सेवा की उम्मीद जताई।
यह आयोजन न केवल एक जन्मदिन समारोह था, बल्कि युवा नेतृत्व और सामाजिक एकता का भी सुंदर प्रतीक बना। भाई चंदन पटेल को उनके मित्रों, कार्यकर्ताओं एवं समाज के सभी वर्गों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

