Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अम्बेडकर जयंती पर पीड़ित दलित परिवार के घर पहुँची कांग्रेस जांच समिति टीम

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती पर रविवार, दिनांक 14 अप्रैल 2024 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार पांच सदस्यीय जांच दल भदईपुर औरैया टिकुरी में विगत दिनों हुए 8वीं कक्षा के छात्र 15वर्षीय दलित किशोर सूरज गौतम की निर्मम मौत की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए मृतक किशोर के घर पहुँच कर पीड़ित परिजनो से मिला। साथ ही पीड़ित परिजनों के घर पर एकत्र पडोसियों व ग्रामीणों से पूंछतांछ की, तथा वहाँ पर मौजूद मृतक किशोर की मां बाप, भाई पास पडोसियो सहित सभी लोगों का बयान दर्ज किया गया। जिसे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भेजा गया। ताकि पीड़ित दलित परिवार को शीघ्र ही न्याय दिलाया जा सके।

अपने बयान में पीड़ित परिवार व गांव वालों ने बताया कि दलित बालक सूरज को गांव के दबंग व सर्कस किस्म व्यक्ति ने दिनांक 12 अप्रैल दिन शुक्रवार को दबाब देकर ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठाकर अन्यत्र ले जाकर उसे रास्ते में ट्रैक्टर की पहियों तले रौंद कर मार डाला। जिसे कुछ ग्रामीणों ने अपनी आंखो से देखने का हवाला दिया। इससे पहले भी उक्त मृतक किशोर से जबरन बेगार न करने पर विपक्षी द्वारा जान माल की धमकी दिया जा चुका है। पीड़ित परिजनो ने यह भी बताया कि थाना गिलौला की पुलिस प्रशासन स्थानीय भाजपा विधायक के दबाव में व निजी स्वार्थ के चलते हत्याभियुक्त को संरक्षण देकर पीड़ित परिजनो को न्याय देने में कोताही बरत रही है। जबकि यदि घटना स्थल पर जाकर मौका सत्यापन किया जाए, तो दूध का दूध और पानी का पानी का पर्दाफाश हो जाएगा। कांग्रेस जांच दल के टीम लीडर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने बिलखते परिजनो को ढांढस बंधाते हुए हर स्तर पर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उनके साथ जांच दल में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इण्टक के जिलाध्यक्ष बहराइच पंडित देवेंद्र मिश्र, जिला महासचिव दीपेन्द्र वेलदार, इन्द्र कुमार यादव एवं इशारत खान ऐडवोकेट आदि ने मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करने में सहयोग किया। जांच दल ने घटना स्थल जाने से पूर्व रास्ते में रहवा विशुनपुर में स्थापित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सादर सप्रेम नमन किया।

Subscribe aur YouTube channel


Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text