Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

अंकसूचियां पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे

अतुल्य भारत चेतना (अभिषेक सोनी)

अमरवाड़ा/छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, अमरवाड़ा द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्र–छात्राओं को उनकी अंकसूचियां वितरित की गईं। अंकसूचियां प्राप्त करते ही विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ नजर आया।

कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप ‘पप्पू’ साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जनभागीदारी समिति सदस्य श्री चंचलेश साहू भी मंचासीन रहे। इस अवसर पर श्री प्रदीप साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समाजकार्य के क्षेत्र में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम से मिलने वाले व्यावहारिक और सामाजिक लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी सुदृढ़ करता है।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक सुश्री वंदना राकेसिया, परामर्शदाता एवं जनभागीदारी समिति सदस्य श्री राजेश तिवारी तथा श्रीमती बैजन्ती पवार भी उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने जन अभियान परिषद एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text