Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विधान परिषद सदस्य मंजू सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को दिखाई हरी झंडी

विधान परिषद सदस्य द्वारा नौनिहालों बच्चों को कराया गया अन्नाहार और गर्भवती महिलाओं को फलदान

अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी

बहराइच। तहसील कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मीरपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे गोंडा बलरामपुर के एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने भाग लिया इस संकल्प यात्रा के दौरान एलसीडी के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गांव-गांव , गली-गली में चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया, कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या में आए हुए लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जल जीवन मिशन ,खाद रसद विभाग बाल विकास परियोजना संबंधी योजनाओं को गहनता से जानकारी देते हुए और उन योजनाओं को लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर लाने के लिए गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है स्टालों के माध्यम से लोगों को जागरूक तथा सभी योजनाएं धरातल पर चलाई जा रही हैं पंचायत संबंधी योजनाओं के लिए खंड विकास अधिकारी कैसरगंज अमन कुमार, संयुक्त खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार वर्मा ,एडीओ एजी प्रेम शंकर शाश्वत ,ए डी ओ आई एस बी सुनील कुमार नंदा एडीओ समाज कल्याण वैदेही रमन वर्मा, शिक्षा विभाग,बाल पुष्टाहार विभाग, खाद एवं रसद विभाग सहित समस्त विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह बिसेन मौजूद रहे इस कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान मोहम्मद जावेद ग्राम पंचायत सचिव राहुल कुमार,सुवेदवर्मा शिव सहाय सिंह , अनुरुद प्रताप सिंह रवि सिंह पवार, जीतू सिंह, पंचायत सचिवराहुल कुमार अंकुर श्रीवास्तव पंकज मौर्या सद्दाम हुसैन पंचायत सहायक आकांक्षा मिश्रा मौजूद रहे कार्यक्रम में एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह द्वारा द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद कार्यक्रम का संचालन किया गया आयोजित कार्यक्रम में छोटे नौनिहालों स्कूली बच्चों ने अपनी आवाजों से संक्षिप्त रूप नुक्कड़ नाटक तथा झलकियां पेश कर अतिथियों का मन मोह लिया और पूरा पंडाल तालियों से गूंजता रहा इस चौपाल कार्यक्रम में समस्त विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग से दीपा यादव, संगीता वर्मा रुद्र कुमार शुक्ल आकांक्षा द्विवदी के साथ भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text