Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

30वी हरिओम स्मृति अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता 1 फरवरी से

30वी हरिओम स्मृति अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता 1 फरवरी से 

संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर

डीग – डीग जिले के कस्बा कामां कामवन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में गत वर्षो से चली आ रही हरिओम स्मृति अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 फरवरी से किया जाएगा 

आयोजन समिति के अध्यक्ष खेमराज खण्डेलवाल मातुकी वाले ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में देहरादून गोवा नागपुर बिहार बंगाल नेपाल मेरठ दिल्ली रोहतक भरतपुर जयपुर मथुरा सहित अन्य राज्यों की में भाग ले रही है 

संयोजक मनोज सिंघल ने बताया प्रथम पुरस्कार 251000 तथा द्वितीय पुरस्कार 151000 की राशि होगी प्रतियोगिता की तैयारी को कामवन क्रिकेट एसोसिएशन केमहामंत्री प्रदीप गोयल एवं मुकेश अवस्थी की देखरेख में अंतिम रूप दिया जा रहा है

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text