ग्राम बिलासपुर में जीवन सेतु सहायता फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सूरज कुमार तिवारी
संवाददाता बहराइच
आज दिनांक 10 जनवरी 2026 दिन शनिवार को ग्राम बिलासपुर, ब्लॉक तेजवापुर, तहसील महसी, जनपद बहराइच में जीवन सेतु सहायता फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री भारत लाल पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री कृष्णानंद शुक्ला जी ने की, जबकि संस्थापक श्री प्रदीप वर्मा जी, संरक्षक श्री गोरखनाथ दुबे जी, उपसचिव श्री मुलायम सिंह कुशवाहा जी,कुलदीप यादव सहित सदस्य श्री उमेश चंद्र एवं श्री शिवाकांत मिश्रा,श्री आचार्य रामखेलावन मिश्रा
की गरिमामयी उपस्थिति रही।
साथ ही ग्राम सभा के पूर्व प्रधान श्री मुंशीलाल, श्री नवल किशोर, सहित अनेक सम्मानित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन जनपद स्तर की स्वास्थ्य टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत ग्रामीणों को निम्नलिखित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं—
इसे भी पढ़ें (Read Also): “हम होगे कामयाब पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ टीएल से पूर्व देखा पीपीटी प्रेजेंटेशन, आज फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओ का होगा जेंडर संवेदीकरण
निःशुल्क दवाओं का वितरण
आयुष्मान भारत कार्ड पंजीकरण
नेत्र परीक्षण (आँखों की जाँच)
मुख्य अतिथि श्री भारत लाल पांडेय जी ने फाउंडेशन के इस जनकल्याणकारी प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने जीवन सेतु सहायता फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की अपेक्षा जताई।

