Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

“हम होगे कामयाब पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ टीएल से पूर्व देखा पीपीटी प्रेजेंटेशन, आज फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओ का होगा जेंडर संवेदीकरण

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना के मार्गदर्शन में जिले में “हम होंगे कामयाब पखवाड़े” का शुभारम्भ शुरू हो गया है। जिसके अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती दीपमाला मांगोदिया के द्वारा टीएल बैठक से पूर्व सभी विभागीय अधिकारियों के साथ पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से पखवाड़ा का उद्देश्य एवं संबंधित विभागों द्वारा की जानी वाली दैनिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि जेंडर आधारित हिंसा एवं अपराध की रोकथाम के लिए 25 नवंबर से 10 दिसम्बर तक वृहद स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया जाना है। इसी तारतम्य जिले में संचालित विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में, स्कूल, महिला ग्रह, बालक एवं बालिका गृहों में महिला सुरक्षा संवाद सुना गया ।

“हम होंगे कामयाब” पखवाड़े के तहत होने वाली गतिविधियां

“हम होंगे कामयाब” पखवाड़े अंतर्गत 10 दिसम्बर तक निरंतर गतिविधियां क्रियांवित की जाएगी। मंगलवार 26 नवम्बर को फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओ के लिए जेंडर संवेदीकरण, 27 को बाल विवाह निषेध जागरूकता, 28 को सोशल मीडिया अभियान, 29 को घरेलू हिंसा रोकथाम, 30 को कानूनी जागरूकता कार्यशालायें आयोजित की जाएगी। इसी तरह 2 दिसम्बर को पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम के संबंध में जागरूकता, 3 दिसम्बर समुदाय में जेंडर उन्मुखीकरण, 4 दिसम्बर संस्थागत संबंधों को मजबूत करना, 5 दिसम्बर सकारात्मक मर्दानगी/ पुरुषत्व विषय पर संवेदीकरण, 6 दिसम्बर आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता, 7 दिसम्बर महिलाओं का यौन उत्पीड़न से सुरक्षा और 9 दिसम्बर को साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरता पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text