Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

छिंदवाड़ा में श्रद्धेय गुरुदेव श्री श्री 1008 गरीबदास महाराज जी को अर्पित की गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

अतुल्य भारत चेतना (ब्यूरो चीफ- अखिल सूर्यवंशी)

छिंदवाड़ा। धर्मनगरी छिंदवाड़ा के छोटी बाज़ार क्षेत्र में परम मार्गदर्शक, पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 गरीबदास महाराज जी के अकस्मात् देवलोक गमन से पूरा क्षेत्र गहन शोक में डूबा हुआ है। उनके आकस्मिक प्रस्थान ने न केवल उनके अनुयायियों, बल्कि समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को गहरे दुख में डाल दिया है।

इस दुखद घटना के क्रम में आज छोटी बाज़ार स्थित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने एकजुट होकर गुरुदेव को हृदयस्पर्शी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस भावभीनी श्रद्धांजलि सभा में शामिल प्रमुख संस्थाएं इस प्रकार रहीं:

  • श्री रामलीला मंडल
  • श्री बड़ी माता मंदिर
  • सत्य धर्म मंडल
  • छोटी माता मंदिर
  • भुजालिया उत्सव समिति
  • चैतन्य नवयुवक मंडल
  • बालाजी सेवा समिति
  • चौबे बाबा भक्त परिवार

इसके अलावा श्री चौरागढ़ पंच कमेटी, श्री बड़ी माता राम मंदिर ट्रस्ट तथा छोटी बाज़ार सहित अन्य कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी की।

सभा के दौरान वक्ताओं ने गुरुदेव के जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए। विशेष रूप से उल्लेख किया गया कि हर वर्ष त्रिशूल महादेव अर्पण के लिए चौरागढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं का महाराज जी बेहद आत्मीयता से स्वागत करते थे। वे भोजन-प्रसादी ग्रहण कराए बिना किसी को छिंदवाड़ा वापस लौटने नहीं देते थे। उनकी यह सरलता, ममता, वात्सल्य और अपनत्व की भावना सभी के हृदय में सदैव जीवित रहेगी। गुरुदेव का स्नेह, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद लंबे समय से छिंदवाड़ा वासियों पर बना रहा।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। मंत्रोच्चार के साथ भक्तों ने “श्री राम जय राम जय जय राम” का जयकारा लगाया और अंत में भावपूर्ण “ॐ शांति शांति शांति” के उद्घोष के साथ उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठजन, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं युवा साथी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे गुरुदेव के आदर्शों एवं मार्गदर्शन को जीवन में उतारते हुए समाज सेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखेंगे।

मुख्य अतिथियों एवं वरिष्ठ संरक्षकों में शामिल प्रमुख व्यक्तित्व:

  • राजू चरणागर
  • सतीश दुबे लाल
  • कस्तूर चंद जैन
  • संतोष सोनी
  • अरविंद राजपूत
  • पंडित नंदकिशोर शास्त्री
  • अशोक चौरसिया
  • राजेंद्र आचार्य
  • धर्मेंद्र चौरसिया
  • रोहित द्विवेदी
  • मिथलेश भारद्वाज
  • चंद्रभान सेंगर
  • टिंकू राय
  • राजेश चौरसिया
  • सचिन ताम्रकार
  • अनिल सोनी
  • राकेश चौरसिया
  • भोला सोनी
  • अखिलेश भारद्वाज
  • मनोज सोनी
  • सुरेन्द्र महाराज
  • अशोक जैन
  • जित्तू सोनी
  • सुभाष साहू
  • शेखर शर्मा
  • विक्कू विश्वकर्मा
  • गौरव चौरसिया
  • योगेश कराडे
  • सावन जैन
  • विनेश जैन
  • आशु चौरसिया

तथा युवा साथियों की टीम जिसमें ऋषभ स्थापक, समकित जैन, गौतम सोलंकी, ध्रुव सोनी, हर्षित कल्ली, छोटू ठाकुर, आयुष राजपूत, रुद्रांश राजपूत, अथर्व द्विवेदी, नानू बारापत्रे सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।

यह श्रद्धांजलि सभा न केवल गुरुदेव के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक बनी, बल्कि उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनकी स्मृति एवं शिक्षाएं आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी।

ॐ शांति!

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text