Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जिले में हल्दी के उत्पादन के लिए किसानो को प्रोत्साहित करें तथा हल्दी की प्रोसेसिंग कर किसानों को बाजार उपलब्ध कराएं

शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित किये जा रहे कार्याे की प्रगति एवं एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चयनित हल्दी उत्पादन के संबंध में ग्रामीण आजीविका मिशन के खण्ड एवं जिला टीम के सदस्यों की बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि स्व सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं। स्व सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका संवर्धन की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। जिन्हें और अधिक परिणामोन्मुख बनाने की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए कि एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित हल्दी उत्पाद के उत्पादन के लिए किसानो को निरंतर प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि हल्दी उत्पादकों को उच्चगुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराएं तथा उनसे होने वाले लाभांे के बारे में भी विस्तृत जानकारी देना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए कि युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से प्रति माह रोजगार मेलो का आयोजन भी करें। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन हेतु आवश्यक सामग्री को स्व-सहायता समूहों के माध्यम से छात्रावासों में उपलब्ध कराने की व्यवस्था, समूहों की आय बढ़ाने के लिए नवीन गतिविधिया प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति ने कच्ची हल्दी की खरीदी को प्राथमिकता देते हुए इसे पीजी समूहों के माध्यम से खरीदने तथा गोहपारू ब्लॉक के उमरिया ग्राम स्थित यूनिट से समन्वय कर प्रसंस्करण एवं विपणन की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा कर समयबद्ध रूप लागू करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि किये जा रहे कार्याे को यथाशीघ्र पूर्ण करें, कोई भी कार्य अपूर्ण न रहे यह भी सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने बैठक में स्व सहायता समूहों के ट्रांजेक्शन, प्रोफाइल अपडेटेशन, लखपति दीदी पहल, स्व-सहायता, समूह बैंक लिंकेज, मुद्रा लोन, उद्यम पंजीयन तथा कृषि एवं गैर कृषि आधारित आजीविका की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला परियोजना समन्वयक आजीविका मिशन श्री अजय सिंह नें स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित गतिविधयों, उत्पादित सामग्री का विपणन, तथा लखपति दीदियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीण आजीविका परियोजना के खंड स्तरीय समन्वयक एवं मैदानी अमला उपस्थित रहा।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text