अतुल्य भारत चेतना (राजेश पाण्डेय)
गोंडा। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार द्वारा ग्राम सभा सहजनवा में प्राप्त शिकायत के संबंध में मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जांच के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी शिकायत की सत्यता की परख की गई।
इसे भी पढ़ें (Read Also): रियल एस्टेट एसोसिएट बनकर प्रतिमाह एक लाख रुपए तक कमाने के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स
जांच के उपरांत प्रभारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा शिकायतकर्ता संदीप कुमार जायसवाल को नियमानुसार पोषाहार उपलब्ध कराया गया। विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में पोषाहार वितरण कराते हुए शिकायत का समाधान किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी पात्र लाभार्थियों को समय से गुणवत्तापूर्ण पोषण उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसका त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाता है। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष देखा गया और विभागीय कार्यप्रणाली की सराहना की गई।

