Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

भीषण ठंड के मौसम को देखते हुए क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

भीषण सर्दी में गरीबों को गर्म वस्त्र वितरित किए

अतुल्य भारत चेतना (भूपेन्द्र कुमार रायकवार)

झांसी। भीषण ठंड के मौसम को देखते हुए क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। झांसी के बड़ा गांव गेट बाहर मेरी एवं पलक पैलेस के आसपास आयोजित इस कार्यक्रम में सौ से अधिक गरीब महिला-पुरुष मजदूरों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए।

क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के संयोजन एवं नेतृत्व में यह वस्त्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जरूरतमंदों को लोअर, इनर, मोजे, मफलर एवं कम्बल आदि गर्म वस्त्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में महासंघ एवं संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इनमें कमलेश राय, संजीव शर्मा, रामेश्वर राय, आनंद राय, विपिन सिंह, अंकित राय, तानिया राय, अर्चना दुबे, रघुवीर पिपरिया, विशाल गुप्ता, लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मी राय, शिव कुमारी राय तथा राधा राय आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

वस्त्र प्राप्त करने वालों में राजकुमारी, कंचन, कंचन कुशवाहा, राशि रजक, रीना साहू, नेहा, सुमन, अनीता, संगीता, कृष्णा रजक, कमला, शारदा वर्मा, हेमलता वर्मा, रति कुशवाहा, नेहा कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, रानी कुशवाहा, पूनम साहू, सोमवती, करी हर देवी कुशवाहा, सोनम साहू आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अजीत राय ने कहा कि भीषण सर्दी में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे तथा संस्था इस दिशा में हमेशा तत्पर रहेगी।

कार्यक्रम के अंत में महासंघ के महामंत्री दिनेश शिवहरे ने सभी उपस्थित जनों, सहयोगियों एवं वस्त्र प्राप्त करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह पहल सर्दी के कठिन दिनों में समाज के कमजोर वर्ग की सहायता का एक सराहनीय उदाहरण है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text