Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जुन्नारदेव: जन अभियान परिषद भोपाल के मार्गदर्शन में प्रस्फुटन समिति की सेक्टर स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण संपन्न

ग्राम उदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान पर प्रस्फुटन समिति की सहभागिता सुनिश्चिता

अतुल्य भारत चेतना (डॉक्टर मीरा पराड़कर)

आज दिनांक 07 जनवरी 2026 को जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश कुमार जैन के निर्देशन एवं विकास खंड समन्वयक संजय कुमार बामने के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में शांति कुंज भवन दमुआ रोड़ खापास्वामी में सेक्टर स्तरीय प्रस्फुटन समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ संजय बामने के द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का परिचय कराया गया।

साथ ही प्रस्फुटन योजना, लक्ष्य, उद्देश्य, समिति की संरचना, समिति के कार्य,क्षमतावृद्धि आदि विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक संजय बामने ने कहा कि ग्रामों में गठित प्रस्फुटन समितियों का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से विकास एवं सकारात्मक परिवर्तन लाना है।उन्होंने बताया कि स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, नशा मुक्ति, युवाओं की जागरूकता,सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान,त्योहारों के समय ग्राम उत्सव, वृक्षारोपण एवं सूचना केंद्रों, संस्कार केंद्रों के संचालन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामों का समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से ग्राम विकास को एक नई दिशा दी जा सकती है। इस सेक्टर स्तरीय बैठक में विकासखंड समन्वयक संजय बामने,नवांकुर समिति अध्यक्ष अर्चना माहोरे, परामर्शदाता सरजू विश्वकर्मा,निमांशी रामपुरे, मुकेश बछले,रूपल सूर्यवंशी,सविता सूर्यवंशी सीता सूर्यवंशी,सीता कुमरे,अरविंद यदुवंशी, समस्त नांवाकुर समिति, प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text