Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

मध्य प्रदेश: ग्रामीण आजीविका मिशन के सदस्यों के साथ मीटिंग

अतुल्य भारत चेतना (मुहम्मद ख्वाजा)



पलेरा।

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यालय के तहत जनपद पंचायत पलेरा के बीआरसी भवन में विकासखण्ड पलेरा अंतर्गत सभी ग्रामो में ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित समूहों की महिलाओं/दीदी के साथ मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक समूह की महिलाओं में से असाक्षर महिलाओं को अक्षरसाथी के द्वारा पठन पाठन कराकर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रदान कर आगामी मार्च माह में साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित कर साक्षर बनाना है। बैठक में उपस्थित सीआरपी दीदी एवं लखपति दीदीं को अक्षरसाथी के रूप में पंजीकृत किया गया।आज बैठक के दौरान 40 अक्षरसाथी पंजीकृत किए गए। बैठक में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र पस्तोर, विकासखंड समन्वयक पुष्पेंद्र कुमार पाठक, जनशिक्षा केन्द्र समन्वयक में रहीश खान ,धर्मजीत अहिरवार,जयराम रैकवार एन आर एल एम विभाग से जयराम खंगार नरेन्द्र दुबे देशराज अहिरवार के साथ साथ पूरे विकासखंड पलेरा से 70 दीदियों ने भाग लिया।जो दीदी अक्षरसाथी में पंजीकृत की गई उन्हें असाक्षर महिलाओं का पंजीयन करना एवं कैसे पठन पाठन के संबंध में प्रशिक्षण राजेन्द्र पस्तोर एवं पुष्पेंद्र कुमार पाठक द्वारा दिया गया। इस मौके पर कौशल श्रीधर एवं करन सौर उपस्थिति रहे।

Author Photo

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text