मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को किया गिरफ्तार
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक
डीग -भरतपुर शहर की मथुरागेट थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण एवं गहन अनुसंधान के बाद आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया। थाना मथुरागेट क्षेत्र में दिनांक 16 दिसंबर 2025 को केदारसिंह पुत्र बिर्जी निवासी नगला जीवना (सन्ता का नगला), थाना कुम्हेर, जिला डीग द्वारा आरबीएम अस्पताल परिसर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस संबंध में थाना मथुरागेट पर प्रकरण संख्या 778/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की जांच के दौरान हैड कांस्टेबल महेश कुमार द्वारा टीम के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्र कर उनका गहन विश्लेषण किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जांच के आधार पर आरोपी सज्जनसिंह पुत्र मुकेश (उम्र 20 वर्ष) निवासी नगला जीवना (नगला सन्ता) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी रवि पुत्र घूरेलाल निवासी डहरा, थाना कुम्हेर, जिला डीग को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

